सरकारी दफ्तरों में लगेंगे बिजली बचाने वाले पंखे-बल्ब

ऊर्जा विभाग की चिट्ठी, उपकरणों की सूची बनाने को कहा जल्द ही उपकरणों को बदलने की प्रक्रिया हाे जायेगी शुरू मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी दफ्तरों में बिजली बचाने

By Prabhat Kumar | August 19, 2025 8:38 PM

ऊर्जा विभाग की चिट्ठी, उपकरणों की सूची बनाने को कहा जल्द ही उपकरणों को बदलने की प्रक्रिया हाे जायेगी शुरू मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी दफ्तरों में बिजली बचाने वाले पंखे व बल्ब लगाये जायेंगे. ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा विभाग ने अहम कदम उठाया है. कार्यालयों व विभागों में पुरानी व ज्यादा बिजली खपत करने वाली ट्यूब लाइट्स, बल्ब व पंखों को हटाकर एलइडी लाइट्स व कम वाट वाले पंखे लगेंगे. विभाग ने जिलों को पत्र भी भेजा है, जिसमें इसके निर्देश हैं. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि अब भी सरकारी दफ्तरों में सौ वाट के बल्ब व दशकों पुराने पंखों का इस्तेमाल हो रहा है. ये बिजली की बहुत अधिक खपत करते हैं. विभाग का मानना है कि पुराने 100 वाट के बल्ब की जगह एलइडी लाइट से बिजली की खपत काफी कम होगी. इसी तरह, 70 वाट के पुराने पंखों की जगह अब 20-25 वाट बिजली खपत करने वाले नये पंखे लगाए जाएंगे. इस पहल के तहत सभी जिलों से उन कार्यालयों की पहचान करने को कहा गया है, जहां पुराने और अधिक ऊर्जा खपत वाले उपकरण लगे हैं. उनकी सूची तैयार करने के बाद उन्हें बदलने के लिए जरूरी कार्रवाई की जायेगी. विभाग का कहना है कि राज्य में ऊर्जा का कुशल उपयोग और उसका संरक्षण करना बेहद जरूरी है, और यह कदम इसी दिशा में एक प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है