स्नान के क्रम में तालाब युवक तालाब में डूबा, दो घंटे बाद निकाला गया शव
-मंगलवार सुबह करीब छह बजे लखीसराय अंचल एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र में खड़गवारा गांव की घटना -ग्रामीणों की शिकायत तालाब में पानी अधिक होने बावजूद न हुई
-मंगलवार सुबह करीब छह बजे लखीसराय अंचल एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र में खड़गवारा गांव की घटना -ग्रामीणों की शिकायत तालाब में पानी अधिक होने बावजूद न हुई बैरिकेडिंग और न ही गोताखोर की थी तैनाती रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गबारा गांव में छठ पर्व के समापन दिवस मंगलवार की सुबह करीब छह बजे स्नान के क्रम में इसी गांव का रहने वाला 21 वर्षीय युवक फूलन कुमार तालाब के गहरे पानी में चला गया और डूब कर उसकी मौत हो गयी. मृतक खड़गवारा गांव के रहने वाले रामविलास यादव का पुत्र था. घटनास्थल लखीसराय अंचल एवं रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में पड़ता है. तकरीबन ढाई घंटे के ग्रामीणों की मशक्कत के बाद तालाब से शव निकाला गया. ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप – ग्रामीणों की शिकायत थी कि प्रशासनिक लापरवाही से युवक की जान गयी. तालाब में पानी अधिक होने के बावजूद यहां न बैरिकेडिंग की गयी और न गोताखोर की तैनाती हुई. हादसे के बाद भी प्रशासन शव की तलाश के लिए गोताखोर उपलब्ध नहीं करा सका. काफी मशक्कत के बाद हादसे की दो घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा शव को तालाब से निकल गया. बोले अंचलाधिकारी स्थानीय छठ पूजा समिति को तालाब में बैरिकेडिंग का निर्देश दिया गया था. पूजा समिति द्वारा लापरवाही बरती गयी. तालाब खुला है, मृतक तैरना जानता था. बावजूद इसके हादसा हुआ. अजय राठौर अंचलाधिकारी लखीसराय- तालाब में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया था. घटना के लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मंटू कुमार थानाध्यक्ष रामगढ़ चौक –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
