Sitamarhi : स्मार्ट प्रीपेड मीटर में गड़बड़ी को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से अचानक बैलेंस माइनस में चले जाने से विद्युत उपभोक्ता नाराज शिवहर . शहरी क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बैलेंस के
– स्मार्ट प्रीपेड मीटर से अचानक बैलेंस माइनस में चले जाने से विद्युत उपभोक्ता नाराज शिवहर . शहरी क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बैलेंस के अचानक माइनस में चले जाने के कारण परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले विद्युत उपभोक्ता वीरेंद्र कुमार जयसवाल, बिट्टू कुमार, मोहन साह, टिपू सुल्तान, निरंजन कुमार गुप्ता, जयनाथ कुमार व चंद्रकला देवी-आदि का कहना है कि बिना किसी सूचना के उनका बैलेंस माइनस में कट रहा है. इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. रीचार्ज करने के बाद भी बैलेंस तुरंत माइनस में चला जाता है और बिजली कंपनी इस समस्या का समाधान करने में सक्षम नहीं है. इस संबंध में एसडीओ विवेक कुमार ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में चार्ज सही कट रहा है, लेकिन उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. एक किलो वाट के परमिशन है, जो एक किलो वाट खपत की जगह पांच किलो वाट खपत हो रही है.तो उसमें बचे चार किलो वाट का पैसा जोड़ कर एक बार काट लिया जा रहा है. इसमें अलग से विभाग की ओर से कोई चार्ज नहीं काटा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
