सिकंदरपुर गोशाला में आज से रामलीला
रोज दोपहर एक बजे से होगी शुरुआतउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर गौशाला में शुक्रवार से 21 दिसंबर तक रामलीला का मंचन होगा. रोज दोपहर एक बजे से रामलीला की शुरुआत होगी. बृजधाम
रोज दोपहर एक बजे से होगी शुरुआत
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर गौशाला में शुक्रवार से 21 दिसंबर तक रामलीला का मंचन होगा. रोज दोपहर एक बजे से रामलीला की शुरुआत होगी. बृजधाम के कृष्ण मुरारी के निर्देशन में मंचन होगा. गुरुवार को आयोजन समिति के कैलाश ढंढारिया, दीपक पोद्दार, किशोर सर्राफ, कृष्ण ड्रोलिया, श्याम डालमिया, संजय अग्रवाल, सूरज जालान, पंकज पटवारी, रोहित पोद्दार, विकास मारोडिया, भोला डिबरेवाल ने आयोजन की तैयारी का जायजा लिया. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सहयोगी संस्था के रूप में भागीदारी कर रहा है. मीडिया प्रभारी प्रिंसु मोदी ने बताया कि शहर में रामलीला की प्रस्तुति 40 वर्षों बाद होने जा रही है.
जिला स्कूल मैदान में 22 से 30 तक रामकथा
जिला स्कूल मैदान में 22 से 30 दिसंबर तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी गुरुवार को हरियाणा सेवा संघ के महामंत्री अधिवक्ता अशोक कुमार अग्रवाल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि आयोजन हरियाणा सेवा संघ की ओर से किया जा रहा है. यहां अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रेम भूषण महाराज कथावाचन करेंगे. मौके पर किशन अग्रवाल, रमेश बारोलिया, राजीव केजरीवाल, गोविंद भिवानेवाले, अशोक बारोलिया, हरि बिजराजका, राम नरेश प्रसाद, शरद बंका, उर्मिला बंका, आचार्य मुकेश शर्मा, राज किशोर बंका, मनीष, प्रेम गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
