सीएचसी में 14 लोगों ने किया रक्तदान

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 14 लोगों ने रक्तदान किया था. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, चिकित्सा

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 5:53 PM

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 14 लोगों ने रक्तदान किया था. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, डॉ अभय सराफ, डॉ मंजर आलम ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में प्रखंड सह अंचल कर्मियों सहित पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया. बीडीओ ने रक्तदान करने वाले लोगों को कॉफी कप एवं प्रमाण-पत्र दिया. रक्तदान करने वाले लोगों को तुरंत खाने के लिए फल एवं एनर्जी ड्रिंक दिये गए. डा भरत भूषण भगत ने इच्छुक लोगों से शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है