बारासात : जांच में जुटे पुलिस के उच्च अधिकारी
मंगलवार रात भी छापेमारी हुई थी, लेकिन उनमें से कोई भी घर पर नहीं था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ की बैठक बारासात. दत्तपुकुर थाना के बामनगाछी संलग्न एक पेट्रोल पंप के पास एक वकील व उसके परिजनों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को बारासात कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस वैन की ओर ले जाते समय हुए हंगामे में वकीलों द्वारा कथित तौर पर पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में बुधवार को बारासात जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिश विश्वास ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही बारासात जिला अदालत के बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. श्री विश्वास ने कहा कि मंगलवार की घटना के आरोपियों की तलाश की जा रही है. मंगलवार रात भी छापेमारी हुई थी, लेकिन उनमें से कोई भी घर पर नहीं था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. मालूम हो कि घटना की शुरुआत सोमवार शाम को हुई थी. बारासात कोर्ट के वकील दुलाल सरकार परिवार के साथ एक कार से जाते समय काजीपाड़ा पार करते ही बामनगाछी संलग्न एक पेट्रोल पंप के पास तेल भरने के लिए कार रोके, तो कुछ लोगों ने आकर वकील और उनके परिजनों पर हमला किया था. पीड़ित वकील ने दत्तपुकुर थाने में शिकायत की. तीन लोग गिरफ्तार किये गये. मंगलवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई. आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत का निर्देश दिया गया. फिर आरोपियों को पुलिस वैन में ले जाते समय ही वकीलों के एक ग्रुप ने उन पर हमले कर दिये. इसी दौरान बारासात थाने के एएसआइ सुप्रिय भद्र ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो आरोप है कि उन पर भी हमले हुए, जिसमें वह लहूलुहान हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
