sasaram News : प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की है योजना : नीतीश कुमार
करगहर. 2020 में हमने दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया था. इसमें से अब तक दस लाख सरकारी नौकरी और 39 लाख लोगों को
करगहर. 2020 में हमने दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया था. इसमें से अब तक दस लाख सरकारी नौकरी और 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. अबकी बार फिर मेरी सरकार बनी, तो अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. यह बातें रविवार को करगहर के इटवाडिह पर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है. पहले शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति थी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या नगण्य थी. वहीं, अब नि: शुल्क इलाज और दवाईयां मिल रही हैं. जंगलराज में सड़कों की स्थिति बद से बदतर थी. लेकिन अब सड़कों का चहुंओर जाल बिछाने का काम किया गया है. सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, शौचालय, सड़कों का जाल बिछाने का काम किया. विद्यालय में नियोजित शिक्षकों की बहाली, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल योजना, बिहार लोक सेवा आयोग के तहत 2.57 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. आज सरकारी विद्यालयों में 5.20 लाख सरकारी शिक्षकों की संख्या है. बताया कि पहले स्वास्थ्य की हालत खराब थी. पूर्व से ही छह मेडिकल काॅलेज था. आज 12 मेडिकल कालेजों की संख्या है. आगे प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज खोलने की योजना है. सोलर सिस्टम के तहत प्रत्येक घर में मुफ्त बिजली देने की तैयारी : सोलर सिस्टम के तहत प्रत्येक घरों में मुफ्त बिजली जले इसकी तैयारी है. अब तक 40 लाख युवाओं को रोजगार दी जा चुकी है. सरकार बनते ही एक लाख युवाओं को रोजंगार मिलेगा. महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिला. बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या देशभर में सबसे ज्यादा है. जीविका दीदियों को रोजगार के लिए 1.40 करोड़ जीविका से जुड़ी महिलाओं को 10 हजार भेजने का काम किया. बांकि महिलाओं के खाते में जल्द राशि भेजी जायेगी. विपक्ष के कोई भ्रम में नहीं रहें. बताया कि इस राशि का कोई रिफंड नहीं होगा. बेहतर काम करने वालों को रोजगार के लिए दो लाख की राशि दी जायेगी. बिहार के सभी पंचायतों में विवाह भवन बनकर तैयार होगा. सभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सभा सांसद सह रालोसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
