स्वच्छता की मिसाल बना सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
स्वच्छता की मिसाल बना सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान सहरसा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में गुरुवार को प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य ना केवल महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ व हरित बनाना था. बल्कि विद्यार्थियों व स्टाफ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना भी था. इस अभियान का नेतृत्व एनएसएस कोर्डिनेटर कृष्णा कुमार द्वारा किया गया. जिन्होंने पूरे समर्पण व उत्साह के साथ इस मुहिम को दिशा दी. विशेष रूप से प्राचार्य डॉ आरसी प्रसाद स्वयं इस अभियान में अग्रिम पंक्ति में शामिल हुए एवं स्वच्छता का संदेश अपने आचरण से दिया. प्राचार्य ने स्वच्छता को एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी बताते कहा कि स्वच्छ परिसर, स्वस्थ जीवन की नींव है. जब हम अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखते हैं तब ही सच्चे अर्थों में विकास संभव है. इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ जेपी यादव सहित अन्य प्राध्यापक, कॉलेज स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने मिलकर कॉलेज परिसर की सफाई की व प्लास्टिक मुक्त परिसर की दिशा में संकल्प लिया. अभियान के दौरान सूखा एवं गीला कचरा अलग करने की प्रक्रिया को समझाया गया. छात्रों को दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर व्याख्यान दिया गया व उन्हें प्रेरित किया गया कि वे स्वच्छता को केवल एक दिन का कार्य नहीं मानें. बल्कि इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनायें. सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का यह प्रयास ना केवल सराहनीय है. बल्कि यह पूरे जिले के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
