सांता क्लॉज बनकर बच्चों ने खुशी में बांटे उपहार

कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. शहर के कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. बच्चों में निहित प्रतिभाओं को

By UMESH KUMAR | December 24, 2025 7:56 PM

कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. शहर के कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. बच्चों में निहित प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सांस्कृतिक, खेलकूद एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन हुआ. स्पून एंड मार्बल रेस, कोन बैलेंसिंग रेस, जलेबी रेस व टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. विद्यार्थियों ने सांता क्लॉस की वेशभूषा धारण कर एक-दूसरे को चॉकलेट एवं उपहार वितरित किए, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, सौहार्द और अपनत्व का वातावरण बना रहा. विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम, शांति, आपसी भाईचारे और मानवता के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश देता है. वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना प्रोत्साहित होता हैं. प्राचार्य लारेब खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर विजन इ सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, शिक्षक उत्पल मंडल, संजय कुमार महतो, दीनबंधु सिंह, वरुण कुमार, अनीश रंजन, रोहित ओझा, रोनित विश्वास, करुणा मरांडी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है