सांपों को रोकने वाले ””””सर्प निवारक अवरोध”””” सिस्टम को यूके से अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट
बीआरएबीयू के प्रोफेसरों को बड़ी उपलब्धि दीपक 36,37 मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में जन्तुविज्ञान विभाग के दो शिक्षकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अवकाशप्राप्त विभागाध्यक्ष प्रो मनेंद्र कुमार
बीआरएबीयू के प्रोफेसरों को बड़ी उपलब्धि दीपक 36,37 मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में जन्तुविज्ञान विभाग के दो शिक्षकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अवकाशप्राप्त विभागाध्यक्ष प्रो मनेंद्र कुमार व एसोसिएट प्रो ब्रज किशोर प्रसाद सिंह ने भवनों में सांपों के प्रवेश को रोकने के लिए डिजाइन किये गये अभिनव सिस्टम, “सर्प निवारक अवरोध ” (स्नेक डिटेरेन्ट बैरियर) को यूनाइटेड किंगडम इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टीज आफिस द्वारा डिजाइन पेटेंट प्रदान करते हुए पंजीकृत किया गया है. यह नवोन्मेषी सिस्टम इमारतों व भंडारण क्षेत्रों के आस-पास सांपों की आवाजाही को प्रभावी ढंग से रोकेगा. इस पर्यावरण-प्रिय सिस्टम की खास बात यह है कि यह न केवल वहां काम करने वाले कर्मियों को सुरक्षित रखेगा, बल्कि सांपों को भी बिना कोई नुकसान पहुंचाए उनके संरक्षण में मदद करेगा. इससे सर्पदंश से होने वाली मौतों पर लगाम लगेगी और उन सांपों को मारे जाने से बचाया जा सकेगा जो विषविहीन होते हैं. जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायता मिलेगी. प्राकृतिक रसायनों पर आधारित यह टिकाऊ सिस्टम दूर-दराज के क्षेत्रों में भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है. विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है. उनका कहना है कि यह विभाग के इतिहास में पहली बार है जब किसी शिक्षक ने ऐसी सफलता पायी है. यह पेटेंट विवि के शोधार्थियों के बीच नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और वैश्विक उपयोग के लिए नए रिसर्च इकोसिस्टम की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे भारतीय नवाचारों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
