रूट के साथ, ठहराव स्थल की भी हो व्यवस्था : ऑटो संघ

डी-24मुजफ्फरपुर. जिला ऑटो व इ-रिक्शा कर्मचारी संघ के बैरिया की स्थित प्रधान कार्यालय में जाम की समस्या से निजात को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्ष एआर अन्नू व महासचिव मो

By KUMAR GAURAV | November 26, 2025 7:51 PM

डी-24

मुजफ्फरपुर.

जिला ऑटो व इ-रिक्शा कर्मचारी संघ के बैरिया की स्थित प्रधान कार्यालय में जाम की समस्या से निजात को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्ष एआर अन्नू व महासचिव मो इलियास ने बताया कि 22 नवंबर को नगर आयुक्त के साथ इस संबंध में बातचीत हुई. शहरी क्षेत्र में जोन वाइज अलग-अलग कलर कोड की बात बतायी गयी. हम सभी जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करेंगे. लेकिन जो रूट तय हो उसमें ठहराव स्थल सुनिश्चित हो, वहां उसका बोर्ड लगे. स्टैंड व पार्किंग स्थल के पास जरूरी सेवा उपलब्ध करायी जाये ताकि ऑटो चालकों को परेशानी नहीं हो. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रूटवाइज गाड़ियों की संख्या पर विचार होगा.

प्रयास यह करे कि चौक-चौराहों पर ऑटो रोककर यात्रियों को ना चढ़ाये और ना ही उतारे, इससे वहां जाम की समस्या होती है. चौक से दूर होकर खाली सड़क से हटकर ऑटो रोककर यात्री को चढ़ाएं व उतारें. बैठक में मो निजाम, संजय राय, चंद्रभूषण झा, बबलू पासवान, भून टोन सिंह, अखिलेश राय, रंजीत साहनी, पंकज यादव, जूही खातून, किरण, मंजू,रानी आदि ऑटो चालक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है