Rourkela News: सिंटरिंग प्लांट का प्रदर्शन होगा बेहतर, बढ़ेगी उत्पादकता
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सिंटरिंग प्लांट-1 (एसपी-1) का महामरम्मत कार्य उच्च तकनीकी गुणवत्ता, उत्कृष्ट समन्वय और कड़ी सख्त सुरक्षा अनुपालन के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सिंटरिंग प्लांट-1 (एसपी-1) का महामरम्मत कार्य उच्च तकनीकी गुणवत्ता, उत्कृष्ट समन्वय और कड़ी सख्त सुरक्षा अनुपालन के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस बड़े मरम्मत कार्यक्रम में सिंटर प्लांट की विश्वसनीयता और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए जरूरी कई महत्वपूर्ण तकनीकी और संरचनात्मक हस्तक्षेप शामिल थे.
45ए और 45बी में लाइनर प्रतिस्थापन, पैलेटाइजिंग ड्रम शेल का एक्सटेंशन था शामिल
इसमें शटडाउन के दौरान किये गये मुख्य कामों में इंस्ट्रूमेंटेशन और ऑटोमेशन विभाग के विशेष सहयोग से प्रोसेस ऑटोमेशन को आधुनिक बनाने के लिए एक बड़ा पीएलसी उन्नयन, पीएमडी लाइनर प्रतिस्थापन और यूनिट 45ए और 45बी में लाइनर प्रतिस्थापन के साथ पैलेटाइजिंग ड्रम शेल का एक्सटेंशन शामिल था. इन सभी कामों के लिए बहुत सावधानी से इंजीनियरिंग और प्लानिंग की जरूरत थी. टीम ने एयर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए मेन ब्लोअर-2 का इंपेलर भी बदला, कई मटेरियल-हैंडलिंग बेल्टों का नवीनीकरण और एक नयी कोल्ड स्क्रीन डेक प्लेट लगायी. सिंटर ब्रेकर यूनिट, कोल्ड स्क्रीन इक्विपमेंट को बदलने और ऊपर और नीचे के बीम को नया करने से सिस्टम की स्टेबिलिटी और मजबूत हुई. दोनों फर्नेस में रिफ्रैक्ट्री रीलाइनिंग की गयी, जिससे तापीय दक्षता सुनिश्चित हो सके. गैस सिस्टम को नया बनाने के हिस्से के तौर पर, 900-एमएम डायमीटर की 53 मीटर और 350-एमएम डायमीटर की 50 मीटर गैस लाइनें बदली गयीं. इएसपी एमिटिंग इलेक्ट्रोड बदले गये, लगभग 250 मीटर पैन कन्वेयर रेल को नया किया गया और सक्शन लाइनों में कई लीकेज प्वाइंट्स की मरम्मत की गयी, जिससे प्लांट का काम आसानी से और सुरक्षित तरीके से चलता रहा.
1965 में शुरू हुआ था एसपी-1, मरम्मत के बाद अच्छी स्थिति में
मरम्मत का काम एसपी-1 के अधिकारियों, कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्टर एजेंसियों की मेहनत से पूरा हुआ. कामों को एसपी-1 की समर्पित टीम ने समय पर पूरा किया, जिसका नेतृत्व महाप्रबंधक प्रभारी (एसपी-1) शुभ्रांग्शु चक्रवर्ती कर रहे थे और इसकी लगातार निगरानी और मार्गदर्शन मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर) शेखर नारायण कर रहे थे. 1965 में शुरू हुआ एसपी-1, आरएसपी के सिंटरिंग संचालन की एक अभिन्न इकाई है. नवीनतम उपकरण उन्नयन और स्वचालन सुधारों के साथ एसपी-1 अब बेहतर उत्पादकता, उन्नत प्रक्रिया नियंत्रण और ज्यादा परिचालन दक्षता के लिए अच्छी स्थिति में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
