Rourkela News: आरएसपी को 16वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लैटिनम पुरस्कार मिला

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने सुरक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन और शून्य मृत्युदर हासिल करने के लिए प्लैटिनम श्रेणी में प्रतिष्ठित 16वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार- 2024 जीता

By BIPIN KUMAR YADAV | November 20, 2025 11:07 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने सुरक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन और शून्य मृत्युदर हासिल करने के लिए प्लैटिनम श्रेणी में प्रतिष्ठित 16वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार- 2024 जीता है. बुधवार को भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन-2025 में आरएसपी की ओर से कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई, महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहेरा और महाप्रबंधक प्रभारी (एसएसएम) चित्त रंजन मिश्रा ने पुरस्कार ग्रहण किया. ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने पुरस्कार प्रदान किये.

स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति आरएसपी के प्रतिबद्धता को मिली मान्यता

इस पुरस्कार ने वृत्तिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति आरएसपी के प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है. यह उपलब्धि एक बार फिर दर्शाती है कि आरएसपी अपने कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और संयंत्र परिसर में उपस्थित सभी लोगों की सुरक्षा के प्रति अत्यंत सजग और प्रतिबद्ध है. जोखिमों की समय पर पहचान, नियमित प्रशिक्षण और अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने के कारण संयंत्र ने सुरक्षा के क्षेत्र में यह उत्कृष्ट मानक हासिल किया है. एसएससी द्वारा आयोजित 16वें राष्ट्रिय सुरक्षा सम्मेलन में देशभर से सुरक्षा विशेषज्ञ, पेशेवर और विभिन्न संस्थान शामिल हुए, जहां व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं, नवाचारों और अनुभवों को साझा किया गया.

छठी राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आरएसपी की टीम को 17 मेडल मिले

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की पावरलिफ्टिंग टीम ने मलकानगिरी में आयोजित छठी राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागियों के एक मजबूत दल ने आरएसपी का प्रतिनिधित्व किया. उत्कृष्ट कौशल, शक्ति और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए टीम ने 11 स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते. उनकी सफलता सेल, आरएसपी के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है तथा उभरते पावरलिफ्टरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है