रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी बना मुसीबत ग्रामीणों को होती है परेशानी
मजबूरन लोगों को समपार का लेना पड़ा सहारा अंडरपास संपर्क पथ से कवर्ड नहीं करने से बरसात के समय होती है परेशानी लखीसराय. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर
मजबूरन लोगों को समपार का लेना पड़ा सहारा अंडरपास संपर्क पथ से कवर्ड नहीं करने से बरसात के समय होती है परेशानी लखीसराय. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन के बेनीपुर रेल समपार फाटक 24 एई के अंडरपास में बारिश का पानी भरने से ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध हो गया. बता दें कि अंडरपास बनाने के साथ संपर्क पथ को कवर्ड कर शेड लगा देने से बरसात के समय में अंडरपास में पानी जमा नहीं हो सकेगा, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा रहेगी. इस रास्ते से पीरीबाजार के अभयपुर होते हुए धरहरा जाने के लिए उक्त रास्ते से होकर ही लोगों को गुजरना पड़ता है. वहीं गुरुवार रात्रि तेज बारिश से अंडरपास में पानी भर गया. जिससे लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा है. वहीं लोग रेल समपार फाटक का सहारा लेने को विवश दिखे. बता दें कि विगत महीने ही अंडरपास लोगों के लिए चालू किया गया. परंतु हल्की बारिश से ही अंडरपास में लोगों का आवागमन बंद हो गया. यहीं नहीं प्रतिदिन अभयपुर बेनीपुर स्थित मां भगवती मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी इस परेशानी से जूझना पड़ता है. वहीं अंडरपास के निर्माण कार्य के समय लोगों को आशा जगी थी कि रेलवे के द्वारा बेहतर कार्य किया जायेगा. जिससे लोग सुगमता से बिना रुके अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं. परंतु अभी तक अंडरपास को पूरी तरह लोगों की सुविधानुसार नहीं बनाया गया है. सिर्फ आवागमन के लिए चालू कर दिया गया. बता दें कि अभी अंडरपास में पानी निकासी के साथ साथ शेड देना है. परंतु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. वहीं लोगों का मानना है कि बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो अंडरपास से वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा. लोगों को जान जोखिम में डालकर रेल पटरी के ऊपर से आवागमन जाते हैं. जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस समस्या को लेकर गांव के लोग परेशान हैं. वही स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को अवगत करवायेंगे. जिससे लोगों की समस्या का सामना हो सके. इस संबंध में मालदा मंडल के सिनियर डीइएन नीरज वर्मा ने बताया कि पानी निकाल दिया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि बरसात के पूर्व संपर्क पथ को कवर्ड दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
