Chaibasa News : गोदाम फुल, केंद्रों में धान खरीद बंद, किसान बेबस

क्रधरपुर/सोनुवा. सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद धान खरीद प्रक्रिया में तेजी नहीं आ रही है. पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले में कई खरीद केंद्र अबतक शुरू नहीं हुए हैं.

By AKASH | December 29, 2025 11:44 PM

क्रधरपुर/सोनुवा.

सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद धान खरीद प्रक्रिया में तेजी नहीं आ रही है. पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले में कई खरीद केंद्र अबतक शुरू नहीं हुए हैं. वहीं, कई केंद्रों के गोदाम भरने के कारण सप्ताह व 10 दिनों से खरीद बंद है. दरअसल, राइस मिल गोदामों से धान उठाव नहीं कर रहे हैं. ऐसे में किसान से धान खरीदने पर रखने की जगह नहीं है. किसान बाजार में औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप बनाये गये धान अधिप्राप्ति केंद्र, सोनुवा प्रखंड का एकमात्र लैंपस गोलमुंडा में सात दिनों से खरीद बंद है. किसान केंद्र में आकर लौट रहे हैं. किसानों का कहना है कि व्यवस्था में सुधार नहीं होने से किसान बाजार में बेचने को विवश हैं.

चक्रधरपुर : अबतक नौ किसान बेच सके हैं धान

चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप लैंपस से एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी धान का उठाव नहीं हो सका है. इसके कारण खरीदी प्रक्रिया ठप हो गयी है और किसान अपनी उपज बेचने से वंचित हैं. सिर्फ नौ किसानों की ही उपज की खरीदी की जा सकी है. गोदाम में 969.60 क्विंटल धान जमा है, जबकि प्रखंड के 922 किसान पंजीकृत हैं. भंडारण क्षमता पूरी हो जाने और उठाव नहीं हो रहा है. सरकार के दावे फेल: किसानों ने बताया कि राज्य सरकार अधिप्राप्ति केंद्रों के संचालन को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन जमीन पर व्यवस्था सुचारू नहीं है. बिचौलिये इसका फायदा उठा रहे हैं.

डीएसओ ने किया निरीक्षण

सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो ने चक्रधरपुर धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया और गोदाम में भरे धान का अवलोकन किया. उन्होंने लैंपस सचिव वन बिहारी लोहार को शीघ्र उठाव कराने का आश्वासन दिया.

सचिव ने बताया उठाव रुके होने से बाधित है खरीदी

चक्रधरपुर धान अधिप्राप्ति केंद्र के सचिव वन बिहारी लोहार ने बताया कि गोदाम में 969.60 क्विंटल धान संग्रहित है, लेकिन सरकारी नियम के अनुसार 1000 क्विंटल तक भंडारण की सीमा होने के कारण मशीन बंद हो गयी है. उठाव के बाद ही खरीद पुनः शुरू की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि 18 से 21 दिसंबर तक खरीदी चली, जिसमें केवल नौ किसानों की उपज खरीदी गयी. समय पर उठाव नहीं होने से शेष किसान अपनी फसल नहीं बेच पा रहे हैं.

किसानों के बोल

धान की खरीदी में सरकार तेजी लाये : योगेंद्र महतो

मुडियादल के किसान योगेंद्र महतो ने कहा कि कई दिनों से धान अधिप्राप्ति केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अधिप्राप्ति केंद्र में खरीदी का कार्य रुके रहने से परेशानी हो रही है. विभाग इसका निदान जल्द करे, ताकि किसान अपनी उपज को बेच सकें.

किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान : विजय महतो

किसान विजय महतो ने कहा कि आवास में धान का ढेर लगा हुआ है. लेकिन बेच नहीं पा रहे हैं. धान अधिप्राप्ति केंद्र में खरीदी का कार्य शुरू नहीं होने विवश होकर निजी व्यापारियों को बेचने को मजबूर होंगे. जिससे आर्थिक नुकसान होगा.

मकर पर्व को लेकर खरीदी में सरकार तेजी लाये : हरिश

बाधमारा के किसान हरिश चंद्र महतो ने कहा कि मकर पर्व काफी नजदीक है. धान की बिक्री कर त्योहार को मनाने की तैयारी होगी. कई दिनों से धान अधिप्राप्ति केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन खरीदी का कार्य पूरी तरह बाधित है.

खरीद व्यवस्था दुरुस्त करे सरकार : अनिरुद्ध महतो

बाधमारा गांव के किसान अनिरुद्ध महतो ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिस रफ्तार से किया है. उसके अनुपात खरीदी का काम नहीं हो रहा है. जमीनी स्तर पर खरीदी का कार्य अधिप्राप्ति केंद्र में लागू नहीं हो रहा है. जिससे किसान परेशान हैं.

किसानों की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं : देवव्रत प्रधान

वाइपीड़ गांव के किसान देवव्रत प्रधान ने कहा कि खेतों से धान की कटाई से लेकर पिटाई करने तक किसानों ने काफी खर्च किया है. मजदूरों को धान बिक्री कर मजदूरी देने का वादा किया गया है. मकर पर्व काफी नजदीक है. किसान काफी परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है