रेलवन एप से टिकट बुक करने पर मिलेगा तीन फीसदी डिस्काउंट

:: यह योजना 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय रेल ने यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया

By LALITANSOO | December 30, 2025 8:16 PM

:: यह योजना 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भारतीय रेल ने यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को तीन फीसदी की सीधी छूट दी जायेगी. यह विशेष सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी. रेल प्रशासन के इस निर्णय के तहत यदि कोई यात्री यूपीआइ, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे डिजिटल माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करता है, तो उसे किराए में तीन फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. गौरतलब है कि रेलवन एप के आर-वॉलेट से भुगतान करने पर पहले से ही 3% कैशबैक बोनस की सुविधा मिल रही है. अब अन्य डिजिटल माध्यमों को भी इस दायरे में लाने से यात्रियों के पास बचत के अधिक विकल्प होंगे. रेलवन एप यात्रियों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन की तरह है. इस एप पर यात्री न केवल अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि रेल की लगभग सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस संदर्भ में जानकारी दी.

नकद लेनदेन घटाने की कवायद

इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करना और नकद लेनदेन को हतोत्साहित करना है. रेलवे का मानना है कि इस छूट से यात्री मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे उनका समय भी बचेगा और यात्रा भी सुगम होगी.

रेलवन एप : एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधाएं

ट्रेन की लाइव लोकेशन और पीएनआर स्टेटस

कोच पोजीशन और भोजन की ऑनलाइन बुकिंग

पार्सल ट्रैकिंग और शिकायत-सुझाव दर्ज करने की सुविधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है