कथा का प्रतिफल, जितनी श्रद्धा; उतना कल्याण
डी 8-10 रामकथा में पं प्रेम भूषण महाराज ने दिये प्रवचन जिला स्कूल में कथा के अंतिम दिन पहुंचे श्रद्धालु उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला स्कूल में हरियाणा सेवा संघ
डी 8-10 रामकथा में पं प्रेम भूषण महाराज ने दिये प्रवचन जिला स्कूल में कथा के अंतिम दिन पहुंचे श्रद्धालु उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला स्कूल में हरियाणा सेवा संघ की ओर से करायी जा रही नौ दिवसीय रामकथा पूर्ण हो गयी.अंतिम दिन कथावाचक प्रेम भूषण महाराज ने कहा कि भगवान व भगत के बीच भक्ति का ही नाता होता है. भगवान व सत्कर्मों में जिसकी जितनी श्रद्धा होती है, उतना ही कल्याण भी होता है. मनुष्य को संसार की चर्चा और चिंता करने से पहले स्वयं के बारे में विचार करने की आवश्यकता है. हमें भगवान के आश्रय में ले जाने की आवश्यकता होती है. भक्ति पथ पर बने रहने के लिए ही निरंतर भगवान की कथा का श्रवण अनिवार्य है. केवल जगदीश में रमने से ही कल्याण होगा. कहा कि स्नान से शरीर की बाह्य शुद्धि होती है और मन की शुद्धि तो शुद्ध अन्न से ही होती है. मुख्य यजमान गोविंद प्रसाद भिवानीवाला, प्रेमचंद गुप्ता, अमित रंजन, अशोक अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, राजीव केजरीवाल सहित अन्य की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
