आराध्या बिहार अंडर-15 की कमान संभालेंगी
डी-16बबलू इलेवन टीम की कप्तान होंगी आराध्या आर्यनमुजफ्फरपुर. बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी की आराध्या आर्यन बिहार अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी. केरल में होनेवाले नेशनल अंडर-15 टूर्नामेंट के
डी-16
बबलू इलेवन टीम की कप्तान होंगी आराध्या आर्यनमुजफ्फरपुर.
बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी की आराध्या आर्यन बिहार अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी. केरल में होनेवाले नेशनल अंडर-15 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय बिहार टीम पटना से फ्लाइट से गयी है. एकेडमी के सचिव अमरेंद्र बबलू ने बताया कि बिहार का पहला मैच दो जनवरी को पश्चिम बंगाल से है. बिहार टीम को अपने ग्रुप में छह मैच खेलने हैं. माधोपुर सुस्ता निवासी शिक्षक पिता आशुतोष आर्यन व नीतू की पुत्री हैं. वह सैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में नौवीं की छात्रा हैं. 2016 में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी से खेलना शुरू किया. वह बल्लेबाज व विकेटकीपर हैं. बिहार टीम के कप्तान व टीम में चयन होने पर, क्लब के नरेंद्र शर्मा, कोच अविनाश, मो आदिल आलम, सचिन, रोहित, सुनील, अशोक पाहूजा, विक्रांत रंजन, क्लब की अध्यक्ष अन्नू शुक्ला व जिले के क्रिकेटरों ने हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
