वंदे भारत सहित सभी कोचों की जांच शुरू, 15 दिनों तक चलेगा सघन अभियान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में 15 दिवसीय सघन संरक्षा अभियान चलेगा. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर
वरीय संवाददाता,
मुजफ्फरपुर
रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में 15 दिवसीय सघन संरक्षा अभियान चलेगा. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोचिंग स्टॉक की गहन जांच कर रेल परिचालन को पूरी तरह जोखिम मुक्त बनाना है. इस अभियान के तहत मंडल में चलने वाली वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत, मेमू और डेमू सहित सभी एलएचबी व आइसीएफ कोचों की विशेष निगरानी की जा रही है. डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से सूक्ष्म जांच कर संभावित जोखिमों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, जिससे ट्रेन परिचालन अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेगा.इन चार प्रमुख बिंदुओं पर रहेगा फोकस
अंडरगियर परीक्षण:
कोचों के निचले हिस्से (अंडरगियर) की मानक प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है. इसमें बोगी, सस्पेंशन सिस्टम, एयर ब्रेक और एयर स्प्रिंग की स्थिति जांची जा रही है. जंग या वेल्डिंग क्रैक मिलने पर कोचों को तुरंत सेवा से हटाकर मरम्मत के लिए भेजा जा रहा है.ट्रेन पार्टिंग की रोकथाम:
ट्रेनों के अलग होने (पार्टिंग) जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कपलिंग सिस्टम की बारीकी से जांच हो रही है. वंदे भारत और अमृत भारत में सेमी-परमानेंट कपलर्स की टॉर्क मार्किंग और सेटिंग को विशेष रूप से परखा जा रहा है.अग्नि सुरक्षा उपाय:
कोचों में लगे फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम और अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. ज्वलनशील पदार्थों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए आरपीएफ और वाणिज्य विभाग संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे है.उच्च स्तरीय निरीक्षण:
मंडल रेल प्रबंधक सहित मुख्यालय के वरीय अधिकारी स्वयं यार्ड, पिटलाइन और स्टेशनों पर जाकर रेकों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि सुरक्षा मानकों में कोई कोताही न रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
