नये जीएसटी स्लैब से महंगाई में राहत : जिलाध्यक्ष
शुक्रवार को स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में जीएसटी स्लैब में हुए अमूल-चूल परिवर्तन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर कई जानकारी दी.
चंदवा. शुक्रवार को स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में जीएसटी स्लैब में हुए अमूल-चूल परिवर्तन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर कई जानकारी दी. जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों को आगामी त्योहारों का तोहफा दिया है. अमेरिका के टैरिफ से निबटने व आम लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने जीएसटी स्लैब में बड़ा बदलाव किया है. इससे आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी, वहीं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने बल मिलेगा. कहा कि जीएसटी की नयी दरें नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से लागू हो जायेगी. जीएसटी में अब मात्र दो स्लैब रखा गया है. पांच व 18 फीसदी के स्लैब में स्वास्थ्य सेवा, कृषि क्षेत्र, गृह निर्माण, दैनिक रोजमर्रा के जीवन में काम आनेवाली वस्तुएं, खाद्य सामग्री, वाहन, उद्योग, वस्त्र उद्योग, ऑटोमोबाइल, बीमा समेत अन्य क्षेत्रों में लोगों को फायदा मिलेगा. वस्तुएं सस्ती होंगी. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा चल रहा है. विकास ठप है. जनता कराह रही है. मौके पर जिला महामंत्री बंशी यादव, प्रखंड महामंत्री दीपक निषाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
