जीएसटी में सुधार से आमजन के हित में है : देवेश
जीएसटी में सुधार से आमजन के हित में है : देवेश
मेदिनीनगर. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य देवेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की दरों में व्यापक सुधार करते हुए देशवासियों को एक ऐतिहासिक सौग़ात दी है.उन्होंने कहा कि यह सुधार केवल कर दरों के पुनर्गठन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को नयी गति देने, महंगाई पर नियंत्रण करने में राहत पहुंचाने वाला कदम है. उन्होंने कहा है कि इसी वर्ष 15 अगस्त को लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संकेत दिया था कि त्योहारों से पूर्व देशवासियों को एक विशेष तोहफ़ा मिलेगा. केंद्र सरकार ने जीएसटी की जटिल कर संरचना को सरल बनाते हुए इसे केवल दो दरों पांच प्रतिशत व 18 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है. इससे न केवल कराधान प्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी. बल्कि व्यापार जगत को भी सहूलियत मिलेगी. इस बदलाव का सबसे बड़ा लाभ सीधे आम उपभोक्ताओं को मिलेगा. स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर भी मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
