स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम को लेकर निकाली गयी रैली

स्वच्छता कर्मियों एवं वार्ड पार्षदों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 26, 2025 6:26 PM

सूर्यगढ़ा. स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यहां नगर परिषद कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों एवं वार्ड पार्षदों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. जिसमें वे स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा था. रैली के माध्यम से नगर परिषद के लोगों को स्वच्छ रहने और स्वच्छ आदतें अपनाने का संदेश दिया गया. सलेमपुर गांव स्थित नगर परिषद कार्यालय से निकलकर नया टोला होकर बड़ी दुर्गा मंदिर सूर्यगढ़ा पहुंचा. यहां से मुख्य बाजार होकर शिव दुर्गा मंदिर तक गया. रैली में स्वच्छता ही सेवा 2025 का स्लोगन बनाकर संदेश भी दिया. ————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है