रैपिड शतरंज : अमृत रौनक बने चैंपियन

फोटो-दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ की ओर से कलमबाग चौक स्थित जिला शतरंज कार्यालय में संडे रैपिड शतरंज स्पर्धा हुई. 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सर्वाधिक पांच

By KUMAR GAURAV | November 9, 2025 6:50 PM

फोटो-दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ की ओर से कलमबाग चौक स्थित जिला शतरंज कार्यालय में संडे रैपिड शतरंज स्पर्धा हुई. 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सर्वाधिक पांच अंक पाकर अमृत रौनक चैंपियन बने. परिणित सिन्हा उपविजेता बने. दिव्यांश सिंह ने तृतीय स्थान पर रहे.

नव्या को चौथा स्थान

नव्या गोयनका 3.5 अंक लेकर चौथे, युवान रमन 3.5 अंक लेकर 5वें, वहीं वैभव मिश्रा 3.5 अंक लेकर छठे, मो तनवीर 3 अंक लेकर सातवें, शिवांश सिंह तीन अंक लेकर आठवें, हार्दिक प्रकाश तीन अंक के साथ नौवें व यश बाबू तीन अंक लेकर 10वें स्थान पर रहे.

ये थे मौजूद

मुख्य निर्णायक राजीव चंद्र दत्त थे. संघ के अध्यक्ष विनय, उपाध्यक्ष डॉ रवि शंकर, हिमांशु, राजीव सिन्हा, संयुक्त सचिव अभिजीत चिंटू मौजूद रहे. मंच संचालन आभाष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है