राहुल गांधी के रंग में रंगे तेजस्वी: नितिन नवीन

संवाददाता, पटना बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद

By RAKESH RANJAN | August 24, 2025 1:26 AM

संवाददाता, पटना बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करना साफ़ तौर पर तेजस्वी यादव को मिले हुए संस्कार और उनके परिवार की राजनीतिक परंपरा का प्रतिबिंब है. यह कोई पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने बिहार की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया हो. मंत्री ने आगे कहा कि तेजस्वी जब भी बिहार को आगे बढ़ता देखते हैं, तब उनका आपा खोना उनकी आदत बन चुकी है. उन्हें सोचना चाहिए कि जिस पद पर प्रधानमंत्री बैठे हैं, वह केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे देश की गरिमा का प्रतीक है. नितिन नवीन ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार आए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और तेजस्वी यादव उनके रंग में रंगने लगे हैं. यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस और राजद की राजनीति केवल प्रधानमंत्री और भाजपा विरोध तक ही सीमित है. तेजस्वी को यह समझ लेना चाहिए कि नकारात्मक राजनीति से न तो जनता का भरोसा जीता जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है