आत्मनिर्भर भारत विषय पर क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 26, 2025 7:12 PM

लखीसराय. पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर क्विज़ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में ‘आत्मनिर्भरता, नवाचार एवं स्वदेशी सोच’ को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘तकनीकी शिक्षा, नवाचार एवं स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देकर ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है। युवा शक्ति इस दिशा में सबसे बड़ी भूमिका निभा सकती है’. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र लखीसराय महाप्रबंधक रूपेश कुमार झा, उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपेंद्र नाथ तिवारी, विवेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. इस आयोजन ने छात्रों में ‘देशभक्ति, आत्मनिर्भरता एवं नेतृत्व क्षमता’ को और सशक्त किया. ————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है