पति की हत्या करनेवाली सबा पर होगी स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा

काजीमोहम्मदपुर पुलिस जुटा रही सुराग, हत्या में कोई और तो नहींमाड़ीपुर में सात जुलाई को सो रहे मुमताज का काट दिया था गला संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत रोजगार सेवक मो मुमताज

By CHANDAN | November 11, 2025 8:22 PM

काजीमोहम्मदपुर पुलिस जुटा रही सुराग, हत्या में कोई और तो नहीं

माड़ीपुर में सात जुलाई को सो रहे मुमताज का काट दिया था गला संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत रोजगार सेवक मो मुमताज अहमद का गला काटने वाली पत्नी सबा फिरदौस पर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. केस के आइओ सह काजीमोहम्मदपुर थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही अनुशंसा की जायेगी. इससे पहले पुलिस ने 90 दिनों के भीतर आरोपी सबा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.

कांड में पूरक अनुसंधान अभी जारी है. पुलिस हत्या में कोई और तो शामिल नहीं, इस बिंदु पर भी सुराग तलाश रही है.

गला रेतकर हुई थी हत्या

माड़ीपुर के रामराजी रोड में सात जुलाई की रात लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मनरेगा के रोजगार सेवक मो मुमताज अहमद की गला रेतकर हत्या कर दिया था. मृतक के बड़े भाई मुश्ताक अहमद से थाने में जो प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू से भाई की गला रेतकर हत्या करने व भाई की पत्नी सबा फिरदौस को चाकू की नोक पर लेकर घर से आठ लाख की सोने की ज्वेलरी, एक लाख के चांदी के आभूषण व दो लाख नकदी लूटने का आरोप लगाया था.

पत्नी ने ही रची थी साजिश

मुश्ताक ने बताया था कि उसके भाई के मर्डर से सात दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. पर, पुलिस ने जब मैनुअल व टेक्निकल इनपुट पर अनुसंधान शुरू किया तो सबा ही हत्यारिन निकली. पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया था. स्वीकारोक्ति बयान में उसने प्रताड़ना व मारपीट के कारण पति की हत्या करने की बात कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है