प्रशिक्षु आइएएस ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ

फतेहपुर. सिमलडूबी पंचायत में सोमवार को प्रशिक्षु आइएएस, आइपीएस एवं आइएफएस अधिकारियों की टीम ने विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का निरीक्षण किया. सीएचसी में चिकित्सा सुविधा, औषधि वितरण व चिकित्सकों की

By UMESH KUMAR | November 10, 2025 8:10 PM

फतेहपुर. सिमलडूबी पंचायत में सोमवार को प्रशिक्षु आइएएस, आइपीएस एवं आइएफएस अधिकारियों की टीम ने विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का निरीक्षण किया. सीएचसी में चिकित्सा सुविधा, औषधि वितरण व चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में बैठक कर विकास योजनाओं में प्रगति और पारदर्शिता पर जोर दिया. टीम ने पाटनपुर गांव में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा कार्य और महिला एसएचजी की गतिविधियों का भी जायजा लिया. महिलाओं से आत्मनिर्भर भारत अभियान पर चर्चा की. अचार, हस्तशिल्प आदि के माध्यम से रोजगार बढ़ाने की सलाह दी. वहीं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर शपथ दिलाई. स्वच्छता अभियान में भाग लेकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने का संदेश दिया. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है