गगन फेरोटेक फैक्टरी की एक इकाई को बंद कर जताया प्रतिवाद

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक दो के बहादुरपुर गांव के लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गगन फेरोटेक कारखाना की एक इकाई को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:28 AM

सड़क पर उतरे बहादुरपुर के ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन जामुड़िया. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक दो के बहादुरपुर गांव के लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गगन फेरोटेक कारखाना की एक इकाई को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. कारखाना के बाहर जुट कर इन लोगों ने प्रतिवाद जताया. मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से ग्रामीणों ने फैक्टरी का गेट जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि कारखाना में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को काम पर रखा जाये. साथ ही कारखाना से कथित तौर पर निकलनेवाली विषाक्त गैस से बचाव के लिए प्रबंधन को उचित कदम उठाना होगा. गांव के विकास कार्य में भी कंपनी को सहयोग करना होगा. स्थानीय निवासी परितोष रुईदास, संदीप रुईदास आदि ने कहा कि आदिवासियों की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. जंगलों को काट कर खाली हो रही जमीन दखल की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह कारखाना अवैध ढंग से चल रहा है. इस बाबत कारखाना के एक अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि आज कुछ लोगों ने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया. हमलोगों ने उनसे एक सप्ताह का समय लिया है. समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा.