सरैयागंज टावर चौक से जीरोमाइल गोलंबर तक सड़क चौड़ी होगी

जाम मुक्त करने को लेकर अहम सड़कों की बढ़ेगी चौड़ाईडीएम ने संबंधित एजेंसी के मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैयागंज टावर चौक से जीरोमाइल गोलंबर तक की

By KUMAR GAURAV | December 6, 2025 8:14 PM

जाम मुक्त करने को लेकर अहम सड़कों की बढ़ेगी चौड़ाई

डीएम ने संबंधित एजेंसी के मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सरैयागंज टावर चौक से जीरोमाइल गोलंबर तक की सड़क चौड़ी होगी. डीएम ने संबंधित एजेंसी के मुख्यालय को इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा है. सरैयागंज टावर चौक से अखाड़ाघाट पुल होते हुए जीरो माइल गोलंबर पर हर दिन अत्यधिक जाम लग रहा है. इस कारण आम लोगों की आवाजाही प्रभावित होती है और आपातकालीन सेवाओं को भी बाधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा. शहर को जाम-मुक्त, सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था से लैस करने के उद्देश्य से डीएम सुब्रत कुमार सेन ने हाल ही में पथ निर्माण विभाग, पटना को कई अहम प्रस्ताव भेजे गये हैं.

अखाड़ाघाट नये आरसीसी पुल के दोनों ओर 200 मीटर पहुंच पथ का विस्तार

डीएम ने पथ निर्माण विभाग को अवगत कराया है कि बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ा घाट पुल के पास बन रहे उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का काम बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड करा रहा है. जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में वरीय परियोजना अभियंता ने बताया था कि पुल के दोनों ओर 200-200 मीटर तक पहुंच पथ व चौड़ीकरण की स्वीकृति पहले से ही परियोजना में शामिल है. इस पर डीएम ने कहा कि इस पुल के निर्माण से शहर के यातायात दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी, लेकिन सुगम आवागमन हेतु इसके दोनों ओर के पथों का उन्नयन व चौड़ीकरण भी जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रस्ताव भेजकर कार्य को प्राथमिकता सूची में शामिल करने का अनुरोध किया है.

प्रदूषण रोकने को पुल के दोनों ओर करें घेराबंदी

बूढ़ी गंडक नदी की जैव विविधता संरक्षण और जल को प्रदूषण से बचाने के लिए डीएम ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पता चला कि अखाड़ाघाट पुल के ऊपर से लोग पूजा-सामग्री एवं अन्य वस्तुएं नदी में फेंकते हैं, जिससे जल प्रदूषण बढ़ रहा है. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पथ प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि पुल के दोनों ओर आवश्यकतानुसार और उपयुक्त ऊंचाई में सुरक्षात्मक घेराबंदी करें.

नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन के बीच नया आरओबी

डीएम ने मुजफ्फरपुर नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन के बीच नये रेल ओवरब्रिज (आरओ) के निर्माण का प्रस्ताव भी विभाग को भेजा है. इस संबंध में पुनरीक्षित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति हेतु जरूरी कागजात पथ निर्माण विभाग को उपलब्ध करायी है. आरओबी बन जाने से इस मार्ग पर लगनेवाला जाम समाप्त हो जायेगा और वाहनों की आवाजाही निर्बाध हो सकेगी. इस मार्ग से शहर के पूर्वी व दक्षिणी हिस्सों के बीच अहम कड़ी होने के कारण जनसुविधा व्यवस्थित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है