सात टीमों ने दिखाया शह व मात का खेल
मुजफ्फरपुर. गुरुकुल शतरंज अकादमी की बालूघाट शाखा में गुरुकुल शतरंज लीग के प्रदर्शनी मुकाबले में रोहन कुमार अव्वल रहे. संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि पहले दिन खिलाड़ियों को सभी
मुजफ्फरपुर.
गुरुकुल शतरंज अकादमी की बालूघाट शाखा में गुरुकुल शतरंज लीग के प्रदर्शनी मुकाबले में रोहन कुमार अव्वल रहे. संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि पहले दिन खिलाड़ियों को सभी नियम बताये गये. इसमें नैतिक मिश्रा द्वितीय स्थान, रयान अनवर तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे दिन लीग चरण के तहत प्रथम चक्र के बालक वर्ग में बोर्ड नंबर एक पर नीलगिरी हाउस का मुकाबला अरावली हाउस से, बोर्ड नंबर दो पर शिवालिक हाउस का मुकाबला विंध्याचल हाउस से, बालिका वर्ग में गोदावरी हाउस का मुकाबला सरस्वती हाउस से होगा. दूसरे चक्र के बालक वर्ग में बोर्ड नंबर एक पर विंध्याचल हाउस का मुकाबला नीलगिरी हाउस से, बोर्ड नंबर दो पर अरावली हाउस का मुकाबला शिवालिक हाउस से, बालिका वर्ग में सरस्वती हाउस का मुकाबला गंगा हाउस से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
