अब लीची के बीज और छिलकों से तैयार होगा पशु चारा
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक कर रहे रिसर्च उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लीची के बीज और छिलकों से अब पशुओं का चारा बनाने की पहल हो रही है. राष्ट्रीय
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक कर रहे रिसर्च उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लीची के बीज और छिलकों से अब पशुओं का चारा बनाने की पहल हो रही है. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र इसके रिसर्च में जुटा है. लीची की प्रोसेसिंग के दौरान उत्पन्न अपशिष्ट, विशेष रूप से छिलके और बीज बेकार हो जाते थे, लेकिन इससे जैविक खाद बनाये जाने से किसानों और पशुपालकों को दोहरा फायदा होगा. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे मवेशियों के दूध में 20 फीसदी की वृद्धि होगी. जिले में लीची का जूस व जैम बनाने के दौरान 40 से 50 फीसदी वजन छिलके, बीज और अन्य अपशिष्ट के रूप में निकलता है. छिलकों में उच्च फाइबर, पॉलीफेनॉल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, लेकिन परंपरागत रूप से इन्हें खाद या जलाने के लिए उपयोग किया जाता है, जो प्रदूषण का कारण बनता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फल अपशिष्टों को पशु चारे में बदलना पोषण सुरक्षा का प्रभावी माध्यम है. गाजियाबाद की कंपनी ने भी किया पशु चारा तैयार राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र अपशिष्ट उपयोग पर शोध कर रहा है, जिसमें छिलकों को एंटीऑक्सीडेंट स्रोत के रूप में चिह्नित किया गया है. कई किसानों ने लीची अपशिष्ट से चारा तैयार करना शुरू किया है. इस तकनीक में लीची के छिलकों को संरक्षित हरा चारा बनाकर भैंसों और गायों को खिलाया जायेगा़. कई किसानों ने प्रशिक्षण लेकर इसे खुद बनाना शुरू किया है. मई-जून में लीची की कटाई के बाद प्रसंस्करण इकाइयों में काफी मात्रा में छिलके और बीज बेकार पड़े रहते हैं. ये अपशिष्ट सड़ते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन इसे पशु चारा के रूप में विकसित किये जाने से मवेशी पालकों को कम कीमत में चारा मिलेगा. गाजियाबाद की विश्वकाइनाथ हर्बस एंड एरॉमेटिक प्राइवेट लिमिटेड ने भी पशुओं का चारा तैयार करके लैब में भेजा है. इसके प्रबंधक कृष्ण गोपाल ने बताया कि लीची के अपशिष्ट का टॉक्सिन निकाल कर चारा तैयार किया है, इससे किसानों को काफी फायदा होगा. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विकास दास ने कहा कि लीची के अपशिष्ट से मवेशियों का चारा तैयार करने के लिए रिसर्च चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
