ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन नबी पर पूरे जोश के साथ निकाला जुलूस
पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर शुक्रवार को बहादुरगंज शहर के मुख्य मार्ग पर जुलुस-ए-मोहम्मद निकाला गया
बहादुरगंजपैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर शुक्रवार को बहादुरगंज शहर के मुख्य मार्ग पर जुलुस-ए-मोहम्मद निकाला गया. जहां वाहनों की भीड़ एवं बाजे-गाजे के साथ जुलूस में शामिल हजारों की तादाद में अकीदतमंदों ने नारे तकबीर-नारे विसारत के नारों की गूंज लगायी. जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारी की गयी थी. बतातें चलें कि मोहम्मद साहब का जन्म दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से मनाया जाता है. रबीउल अव्वल महीने की 12वीं तारीख को पैगम्बर मोहम्मद सल्ल्लाह-ओ-वसल्लम का जन्म दिन मनाया जाता है. पैगम्बर मोहम्मद सल्ल्लाह-ओ-वसल्लम का जन्म 571 ई. मक्का (सऊदी अरब) में हुआ था. जुलूस में पार्षद प्रिन्स आज़म, सद्दाम हुसैन, एहसान दानिश, मुराद अली, फहीम अख्तर, गुलाम सरवर, शाकिब अंसारी, नुरुल हुदा अंसारी, कफील अंसारी, तैयब अंसारी, ताहीर अंसारी, आफताब अंसारी, नगर पार्षद शहजाद अनवर शब्बू, मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना अबुल कलाम नूरी सहित हजारों लोग शामिल थे. पहाड़कट्टा . पोठिया प्रखंड में अकीदत के साथ हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी मनाया गया. शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी में अकीदतमंदों का जनसैलाब पोठिया की सड़कों पर उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में युवा, बच्चें व उम्रदराज जुलूस में शामिल हुए. जुलूस में अकीदतमंद रसूल की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा आदि के नारे बुलंद करते हुए सड़क पर चल रहे थे. पोठिया चौक पर पतिलाभाषा, रमनियापोखर, पियाकुड़ी, पोठिया बस्ती, घियागांव, बुधरा, कुसियारी, बेड़ागच्छ, बागमारा, डोंगरा,चनामना गांव से सैकड़ों नौजवान जुलूस लेकर पोठिया करबला मैदान पहुंचे. जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों का जगह-जगह शरबत पिलाकर स्वागत किया गया. ईधर विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट थी. मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, सीओ मोहित राज,पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन क्षेत्र में मुस्तेदी के साथ जुलूस पर नजर बनाएं थे. पोठिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह पुलिस पदाधिकारियों के साथ जुलूस समाप्त होने तक स्वयं कैम्प कर रहे थे. जदयू नेता जलाल कादरी ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मदिन है, जिस पर मुस्लिम भाइयों ने उत्साह और मोहब्बत के साथ जुलूस निकाला है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी,राजद के मो खालिद जमील, कांग्रेस के मास्टर इनामुल हक, पूर्व प्रमुख मो जाकिर आलम, बुधरा मुखिया प्रतिनिधि मो मुद्दसिर नजर, सरपंच मो आसिफ, पूर्व प्रमुख मो बाबुल आलम, पीर कैफुल-वरा-फरीदी सहित कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग जुलूस की निगरानी कर रहे थे.
पौआखाली
. जश्न ए ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार शुक्रवार को पौआखाली नगर सहित अन्य इलाकों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन कर इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा दी गई. शिक्षा और पैगाम की याद दिलाई गई. हजारों की तादाद में हुजूर ए पाक के दीवानों ने इस जुलूस में हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा नगर इस्लामिक झंडों से पटा रहा. जुलूस में शामिल लोगों ने सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, इस्लाम जिंदाबाद के नारों से पूरे नगर को गुंजायमान करते रहे. जुलूस ए मोहम्मदी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नौशाद आलम, राजद विधायक सऊद आलम, जन सुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक, नगर के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद नफीस आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान, अबूजर गफ्फारी, असलम आजाद, मुख्य रूप से शामिल होकर पैगंबर हजरत मुहम्मद हुजूर ए पाक के यौमे पैदाइश की सभी को मुबारकबाद दी. जुलूस ए मोहम्मदी में पौआखाली नगर के अलावे जियापोखर थाना क्षेत्र के बंदरझूला, भट्ठा चौक, राजागांव, मालिनगांव, सुखानी थाना क्षेत्र के भेलागुड़ी, सालगुड़ी, साबोडांगी, बिलायतीबाड़ी इत्यादि जगहों से दर्जनों छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर हजारों लोग शामिल हुए. जुलूस का पौआखाली एलआरपी चौक से होकर पौआखाली नगर बाजार होते हुए फूलबाड़ी केलाबाड़ी से लौटकर गुदरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के परिसर में पहुंचकर जुलूस का शांतिपूर्ण तरीके से समापन किया. जुलूस के दौरान जगह जगह शीतल पेयजल का भी इंतजाम किया गया था. आयोजन के दौरान थानाध्यक्ष अंकित सिंह, सब इंस्पेक्टर अंगद प्रसाद, सरोज कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखे थें. वहीं आयोजन को सफल बनाने में जुलूस ए मोहम्मदी कमिटी के अध्यक्ष फिरोज आलम उर्फ मल्लू, सचिव राजू आलम, चांद सिद्दीकी, सादिक, नफीस आलम, अख्तर अशर्फी, अब्दुल समद, कामरान आलम, हाफिज शाहनवाज, मंजर आलम मुन्ना, अनवर राही, मो उसमान, साहिल अशर्फी, हाफिज अकिल, कलाम आलम इत्यादि लोगों की मुख्य भूमिका रही है.टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर ईद-मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे, सौहार्द और अमन-चैन की कामना के साथ पूरे क्षेत्र में जुलूस निकाला. ईद-मिलादुन्नबी इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की बधाइयां दीं और समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया. इस भव्य जुलूस में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, युवा एवं बच्चे शामिल हुए. जुलूस में विभिन्न ट्रैक्टरों पर आकर्षक झांकियां सजाई गई थीं, साथ ही डीजे की धुन पर बच्चे एवं युवा झूमते नजर आए. वहीं मटियारी हाटगांव, बलवाजागीर, फूटानी चौक, झुनकी चौक होते हुए यह जुलूस टेढ़ागाछ चौक, टेढ़ागाछ-बहादुरगंज रोड से गुजरते हुए मटियारी मैदान पहुंचा, जहां जुलूस का समापन किया गया. समापन स्थल पर आयोजक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी, शरबत और लस्सी की व्यवस्था की गई थी, पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जगह-जगह पर दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी. टेढ़ागाछ बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार व थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम स्वयं जुलूस के साथ चल रहे थे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी आयोजन में भरपूर सहयोग देखने को मिला.ठाकुरगंज.
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद पूरे ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग इलाकों से निकला जुलूस ठाकुरगंज जामा मस्जिद पहुंचा. इस दौरान जामनीगुड़ी, तबलभिट्ठा, मानिकपुर, जालमिलिक, कौआभिट्ठा, मुंशीभिट्ठा, बनियागछ, गुलशनभिट्ठा, मालबस्ती, मुकरीबस्ती, गोथरा, ठाकुरगंज नगर आदि समेत कई गांवों के लोग शामिल हुए. इसके बाद मुख्य बाज़ार से होता हुआ जुलूस कटहलडांगी ईदगाह मैदान तक पहुंचा. पूरे रास्ते में जुलूस का जोरदार इस्तकबाल किया गया. जगह-जगह पानी, शरबत और आराम की व्यवस्था की गई. वक्ताओं ने बताया कि पैग़ंबर-ए-इस्लाम ने पूरी इंसानियत को इंसाफ, भाईचारा और अमन का पैग़ाम दिया. ठाकुरगंज जामा मस्जिद के खतीब-ए-इमाम मौलाना जहुरुल इसलाम ने मजमा को संबोधित करते हुए नमाज़ और ईमान की अहमियत पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि नमाज़ इंसान को बुराई से रोकती है और ईमान इंसान की ज़िंदगी को सीधी राह पर ले जाता है. पूरे रास्ते में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान तिलावत-ए-कलाम, नात-ए-पाक और सलाम का सिलसिला जारी रहा. जगह-जगह लोग फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत करते नज़र आए. इस दौरान बच्चों और युवाओं ने भी हाथों में तिरंगा और इस्लामी परचम लेकर नारे-तकबीर बुलंद किया. इस दौरान जुलूस-ए-मोहम्मदी में राजनीति और समाज के कई नामचीन चेहरे भी मौजूद थे. राजद विधायक सउद आलम, पूर्व विधायक नौशाद आलम, गोपाल कुमार अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम, राजद नेता मुस्ताक आलम, डॉ. आसिफ सईद, रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा, एआईएमआईएम नेता गुलाम हसनैन, मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, पूर्व मुखिया अकबर, मोहम्मद हुसैन आज़ाद, मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, मोहम्मद कलाम अंसारी, कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष गुलाम मोईनुद्दीन, सोहेल रहमानी, आसिफ जिलानी, मोहम्मद जफीर आलम, पंचायत समिति सदस्य तालिब शाह सहित अन्य सियासी रहनुमा और गणमान्य लोग जुलूस में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
