Political news : भाजपा सरकार में कोयला माफिया व भ्रष्टाचार को मिला बढ़ावा : झामुमो

रांची. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा अवैध कोयला व्यापार को लेकर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद व राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया

By Sunil Choudhary | November 26, 2025 10:18 PM

रांची.

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा अवैध कोयला व्यापार को लेकर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद व राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि झूठ को सौ बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता. झारखंड में कानून का राज है और किसी भी स्तर की अवैध गतिविधि पर कार्रवाई जरूर होती है. ये जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है. भाजपा सत्ता से बाहर है, इसलिए उसे हर जगह डर और भ्रम नजर आ रहा है. झारखंड में भ्रष्टाचार और कोयला माफिया को बढ़ावा देने वाली कोई सरकार रही है, तो वह भाजपा के नेतृत्व में रही थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सबसे पहले मरांडी जी यह बताएं कि उन्हें कोयला साइट्स, थानों की फीस, हवाला रूट और महाराजा-सेनापति वाली पूरी स्क्रिप्ट किसने थमायी? यह आरोप कम और किसी फिल्मी लेखक की कहानी ज्यादा लगती है. विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले एक वर्ष में अवैध खनन पर ऐतिहासिक स्तर पर रोक लगायी है. यह भाजपा को रास नहीं आ रहा. इसलिए झूठ की राजनीति की जा रही है. श्री पांडेय ने कहा कि मरांडी जी के पास यदि एक भी ठोस तथ्य हो तो सामने लाएं. झारखंड सरकार किसी भी जांच से पीछे नहीं हटेगी. श्री पांडेय ने कहा कि झारखंड में कोयला माफिया किस राजनीतिक दल के संरक्षण में पनपे, यह पूरी दुनिया जानती है. धनबाद से लेकर गिरिडीह तक भाजपा के नेताओं से जुड़े नाम आज भी कोर्ट में लंबित मुकदमों में दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है