मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण को पुलिस ने रोका

नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य किये जाने का एक मामला सामने आया है.

By Dipankar Shriwastaw | September 24, 2025 6:11 PM

सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य किये जाने का एक मामला सामने आया है. इस बाबत दुर्गा मंदिर कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में दुर्गा मंदिर कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह अरुण कुमार साह उर्फ लल्लू साह जबरन बल पूर्वक दुर्गा मंदिर के निजी जमीन को अतिक्रमण कर पक्का मकान का निर्माण कार्य करने लगा. मंदिर की जमीन पर निर्माण कार्य करने से मना करने पर भी निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया. इधर मामले की सूचना बाद सोनवर्षाराज थाना पुलिस मौके पर पहुंच निर्माण कार्य को तत्काल बंद करा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है