पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब भट्टी को किया ध्वस्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब भट्टी को किया ध्वस्त

By Dipankar Shriwastaw | September 1, 2025 7:26 PM

चुलाई शराब सहित उपकरण बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार दूसरा फरार सलखुआ . थाना क्षेत्र के ग्राम उटेसरा गांव में सोमवार को शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते 45 लीटर चुलाई देसी शराब बरामद किया. वहीं पुलिस के आने की सूचना पर मौके से एक शराब कारोबारी उटेसरा चकला निवासी प्रभाष कुमार यादव को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं दूसरा शराब कारोबारी चकला के ही मंटू यादव पानी में कूद कर भागने में कामयाब रहा. इस संबंध में जानकारी देते थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि ग्राम उटेसरा में शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस ने छापेमारी की है. वहीं छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा तस्कर मौके पर से भागने में कामयाब रहा. मौके पर से पुलिस ने 45 लीटर महुआ से निर्मित शराब जब्त किया है. वहीं 50 लीटर से अधिक अर्ध निर्मित महुआ के जावा को नष्ट करते शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण में गैस सिलिंडर दो, एल्युमिनियम का तस्ला एक, चूल्हा एक, शराब बनाने वाला उपकरण एक को जब्त करते शराब तस्कर को थाना लाया गया. तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर भागे कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है