कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

श्रीउग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सेमिनार की समाप्ति के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ.

By Dipankar Shriwastaw | September 26, 2025 7:19 PM

महिषी. श्रीउग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सेमिनार की समाप्ति के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. मध्यप्रदेश से आये गीतकार कवि मनमोहन मिश्र की अध्यक्षता व स्थानीय ग्रामीण युवा कवि विकास वर्धन मिश्र के संचालन में संचालित कवि सम्मेलन में मिर्जापुर की कवयित्री पूनम श्रीवास्तव ने भगवती वंदना पर कविता का वाचन कर माहौल को भक्तिमय बनाया. गाजीपुर की संध्या तिवारी ने श्रृंगार रस, सासाराम के शायर कवि फारूक सरैया ने राष्ट्र गीत पर आधारित वतन के नाम पर कुछ ऐसा कर देंगे का वाचन कर श्रोताओं को मुग्ध किया. गीतकार मनमोहन मिश्र ने अपने गीत, गजल से महफिल को रंगीन बनाया. नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा व कला संस्कृति अधिकारी स्नेहा झा ने सभी कवियों को पाग, चादर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है