पीएम जनधन खातों के रि-केवाइसी के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश
चतरा. समाहरणालय स्थित सभागार में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को जिला परामर्शदात्री समिति (डीएससीसी) व जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26
चतरा. समाहरणालय स्थित सभागार में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को जिला परामर्शदात्री समिति (डीएससीसी) व जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की द्वितीय तिमाही के बैंकिंग प्रगति की समीक्षा की गयी. जिसमें प्रधानमंत्री जनधन खातों को रि-केवाइसी, पीएम जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व साइबर सुरक्षा जागरूकता को प्राथमिकता देने की बात कही. डीडीसी ने कहा कि वित्तीय समावेशन सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी बैंक शाखाओं व बीसी एजेंटो को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया, ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके. केसीसी के संबंध में कुछ बैंकों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जतायी. साथ ही शीघ्र लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, आरबीआई प्रतिनिधि रौशन कुमार घिरिया, नाबार्ड डीडीएम मृत्युंजय बक्शी, एलडीएम अहसन अहमद समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
