फोटो के लिए :::::: सारवां : अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला घायल

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-मधुपुर पथ पर बधनी दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक में ठोकर मारने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल

By LILANAND JHA | September 27, 2025 10:58 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-मधुपुर पथ पर बधनी दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक में ठोकर मारने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल की पहचान पथरड्डा ओपी अंतर्गत मुड़कटा गांव निवासी महिला बेबी देवी (30 वर्ष) के रूप में की गयी. आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ऑन ड्यूटी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने परिजनों के साथ सवार होकर अपने देवघर से अपने गांव आ रही थी. इसी दरमियान अज्ञात वाहन ने मोड़ पर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण महिला बाइक से दूर तक फेंका गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है