हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का पीएचसी प्रभारी ने किया उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जागीर परासी के वार्ड 10 राम जानकी मंदिर परिसर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने उद्घाटन किया.

By PRAPHULL BHARTI | September 1, 2025 7:06 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जागीर परासी के वार्ड 10 राम जानकी मंदिर परिसर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने उद्घाटन किया. बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसे लेकर प्रत्येक पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जा रही है. वहीं प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर पंसस प्रतिनिधि कृपानंद मंडल, ओमप्रकाश महरान, फार्मासिस्ट चंद्रजीत सिंह बेदी, एएनएम व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है