पेड़ पर चढ़ी युवती, पांच घंटे बाद पाहन ने पूजा-अर्चना कर उतारा
पेड़ पर चढ़ी युवती, पांच घंटे बाद पाहन ने पूजा-अर्चना कर उतारा - परिजनों ने बताया : तीन दिन तक उपवास में रहेंगी सुषमा - रांची में पढ़ती है युवती,
पेड़ पर चढ़ी युवती, पांच घंटे बाद पाहन ने पूजा-अर्चना कर उतारा – परिजनों ने बताया : तीन दिन तक उपवास में रहेंगी सुषमा – रांची में पढ़ती है युवती, रक्षाबंधन पर आयी थीं बोकारो वरीय संवाददाता, बोकारो शहर के सेक्टर आठ ए स्थित सरना स्थल पर शनिवार को हुई घटना दिनभर चर्चा में रही. दरअसल, बोकारो में सरना समाज की ओर से शनिवार को सेक्टर आठ स्थित सरना स्थल पर विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया था. पूजा-पाठ का दौर चल रहा था. इसी बीच गुमला कॉलोनी सेक्टर चार निवासी सुषमा उरांव कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल कर सरना स्थल के पास के पेड़ पर चढ़ गयीं. वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें उतरने को कहा, पर वह नहीं उतरीं. जब लोगों ने सरना माता का नाम लेकर आवाज लगायी, तब उन्होंने कहा कि वह तीन दिन या सात दिन तक उसी पेड़ पर रहेंगी. लगभग पांच घंटे बाद परिजन सरना स्थल पहुंचे. उनकी उपस्थिति में पाहन ने सरना माता की पूजा-अर्चना की. उसके बाद वह नीचे उतर गयीं. परिजनों ने बताया कि वह तीन दिनों तक उपवास में रहेंगी. वह रांची में पढ़ती हैं. रक्षाबंधन पर बोकारो आयी थीं. यह घटना दिनभर चर्चा में रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
