हमारे सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करता है पर्व : एसडीओ

दशहरा पर्व को लेकर शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | September 26, 2025 6:18 PM

बख्तियारपुर थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

सिमरी बख्तियारपुर. दशहरा पर्व को लेकर शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय ने की. इसमें जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों, पूजा समितियों के सदस्यों और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. बैठक में एसडीओ आलोक राय ने लोगों से अपील की कि सभी समाज के लोग शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के माहौल में पूजा-अर्चना करें. उन्होंने कहा कि पर्व हमारे सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करता है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की विघ्न बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन ने कहा कि दशहरा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भक्ति गीतों के प्रसारण पर कोई रोक नहीं है, लेकिन अश्लील गीत बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिरों के आसपास असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि पूजा समितियों को आयोजन से पहले थाना में आवेदन देकर प्रमाण-पत्र लेना अनिवार्य है. बैठक में सीओ शुभम वर्मा, थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, सभापति प्रतिनिधि हसन आलम, उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ विक्की, विपिन गुप्ता, दुर्गेश पासवान, बेचन राम, अमित कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है