संघ के शताब्दी वर्ष पर निकाला गया पथ संचलन
पालोजोरी में पथ संचलन व विजया दशमी उत्सव का आयोजन किया गया
पालोजोरी. शताब्दी वर्ष के अवसर पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को पालोजोरी में पथ संचलन व विजया दशमी उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन भी किया. कार्यक्रम की शुरूआत पथ संचलन से हुआ. फाड़ासिमल शनि मंदिर परिसर से पथ संचलन शुरू हुआ. पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक पालोजोरी बाजार का भ्रमण करते हुए एवरग्रीन मैदान स्टेडियम पहुंचे, जहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने अपने बौद्धिक के माध्यम से आरएसएस की स्थापना व इसके क्रिया कलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि आज हम सभी स्वयंसेवकों का दायित्व है कि हम हर समय देश के लिए सोंचे. आरएसएस के विचारों का आत्मसात करें और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी भूमिका निभाएं. यह भी आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा गांवों में संघ की शाखा लगे इसका प्रयास किया जाए. मौके पर प्रांत कार्यवाह संजय कुमार, खंड कार्यवाह मनोज कुमार, जिला प्रचार प्रमुख विवेक कुमार, जिला कार्यवाह राजेश कुमार, सह खंड कार्यवाह ब्रजकिशोर पंडित, विद्याभारती के सुरेश मंडल, पूर्व प्रांतीय अधिकारी लक्ष्मण मंडल, मंडल प्रमुख सूरज जायसवाल के अलावा संतोष साह, पिंटू हालदार, राजेश अग्रवाल, रोहित साह, महेश्वर कुमार, सुनील कुमार, विश्वजीत कुमार, अवनी कुमार विश्वास, नीरज रवानी, गोरा दास, अखिलेश कुमार, अंशुक साधु, रोशन साह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विजयादशमी उत्सव के तहत हुआ शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
