जयंती पर याद किये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय

भाजपा नगर कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गुरुवार को मनायी गयी

By SHUBHASH BAIDYA | September 25, 2025 6:21 PM

बांका. भाजपा नगर कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गुरुवार को मनायी गयी. समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मध्यप्रदेश राज्य के पूर्व विधायक सुभाष वर्मा व उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री अशोक सोनकर ने एकात्म मानववाद पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पंडित दयाल ने भारतीय विचारों के आधार पर सामाजिक व आर्थिक संरचना पर जो विचार रखे हैं, वह शोध का विषय है. व्यक्ति से परिवार, समाज और फिर राष्ट्र की संरचना होती है. व्यक्ति की तरह समाज और राष्ट्र का भी जीवन होता है. परस्पर लगाव की भावना ही उसके प्राण होते हैं. समाज के वंचित व दलितों का उत्थान से राष्ट्र सवल बने, उनके विचारों में स्पष्ट देखा जाता था. कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार पंडित दीनदयाल के विचारों को जमीन पर उतारने का कार्य कर रही है. हम सब इन विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं, यह हमारा दायित्व है. इस मौके प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय कुमार दास, उगेंद्र मंडल, महेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुमार दास, विकास दास, सुनील चटर्जी, संजय झा, राहुल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है