पैरा योगासन के लिए स्टेट टीम का गठन

दीपक 31मुजफ्फरपुर. बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय कैंपस में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्त्वावधान व डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के संयुक्त प्रयास से

By KUMAR GAURAV | September 14, 2025 8:02 PM

दीपक 31

मुजफ्फरपुर.

बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय कैंपस में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्त्वावधान व डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के संयुक्त प्रयास से प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासन खेल प्रतियोगिता हेतु बिहार राज्य टीम का चयन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रानी सिंह (महासचिव, बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन), पूनम (मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी, किलकारी), राजीव सिन्हा (सचिव, जिला बॉल बैडमिंटन संघ), विद्यालय के प्रधान राजू कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया. डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि चयन प्रक्रिया में केवल 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों को अवसर दिया गया. डॉ रानी सिंह ने घोषणा की कि सभी चयनित खिलाड़ियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मुजफ्फरपुर में लगेगा. कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका मालती, नीतू, संजय मौजूद रहे. अस्थि दिव्यांग (50 से 70 प्रतिशत) के महिला वर्ग में कुमारी रश्मि, जागृति, आराध्या, पुरुष वर्ग में कंचन व उज्ज्वल कुमार, डेफ व म्यूट दिव्यांग (50 प्रतिशत से अधिक) बालिका वर्ग में नंदनी, कविता, मानसी, बालक वर्ग में प्रियांशु, निकेत कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है