ऑनलाइन ठगाए दो युवक, गंवा दिये एक लाख 13 हजार
मामला- एकपीएम किसान योजना की एपीके फाइल भेज खाते से उड़ायी रकम संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाइबर जालसाजों ने पियर थाना क्षेत्र के महेशपुर के सुरेश कुमार को ठग लिया. उन्हें पीएम किसान
मामला- एक
पीएम किसान योजना की एपीके फाइल भेज खाते से उड़ायी रकमसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
साइबर जालसाजों ने पियर थाना क्षेत्र के महेशपुर के सुरेश कुमार को ठग लिया. उन्हें पीएम किसान योजना की एपीके फाइल भेजी और एक लाख रुपये का चूना लगा दिया. उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस टीम को बताया कि व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से पीएम किसान योजना की एपीके फाइल आयी. झांसा दिया कि योजना से लाभार्थियों को अतिरिक्त सहायता राशि मिलेगी. उसने बिना सोचे-समझे उस फाइल को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया. इसके कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से दो बार में 50-50 हजार रुपये निकाल लिए गये. उन्होंने 1930 पर कॉल कर अपने अकाउंट को होल्ड कराया. वहां से कहा गया कि अकाउंट होल्ड हो गया है. इसके अगले दिन उनके फोन पे वॉलेट के खाते से 600 रुपये कट गये. साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि जांच कर रहे हैं.यह होती है एपीके फाइल
एपीके फाइल को एंड्रॉयड पैकेज किट कहा जाता है. यह फाइल बिल्कुल ओरिजिनल की तरह ही दिखती है. लेकिन, अगर गलती से भी इसपर क्लिक कर दिया तो मोबाइल हैक हो जायेगा. साइबर अपराधी आपके खाते में सेंधमारी कर रुपये उड़ा लेंगे.मामला-दो
कम दाम में मोबाइल बेचने के चक्कर में ठगी
मुजफ्फरपुर.
ओएलएक्स पर 40 हजार का मोबाइल मात्र 13 हजार में बेचने की बात कहकर बुधवार को जीरोमाइल निवासी छोटू कुमार से ठगी हो गयी. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौक के पास की है. रुपये ट्रांसफर कराने के बाद बदमाश ने छिनतई का नाटक रच दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की है. छोटू ने बताया कि ओएलएक्स पर फोन पसंद कर एक युवक से मोबाइल खरीदने के बाबत बात की थी. बुधवार को वह मोबाइल लेने पहुंचा. युवक ने पहले पैसे मंगाए, फिर मोबाइल हाथ में दिया ही था कि अचानक दो बाइक सवार युवक पीछे से आ गये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. छोटू ने पैसे लौटाने की मांग की तो बेचने वाले ने कहा मैंने मोबाइल दे दिया, अब नहीं जानता. जांच में सामने आया कि मोबाइल छीनने वाले दो युवक उसके दोस्त थे और इसकी साजिश रची गयी थी. बाद में थाने पर आरोपी ने माफी मांग ली. थानेदार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सुलह कर लिया है. पर आवेदन मिला, तो कानूनी कार्यवाही होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
