ऑनलाइन मंगवा रहे सूप व नारियल

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से छठ पूजन किट की हो रही डिलेवरी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्थानीय बाजार के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी छठ पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हो रही है.

By Vinay Kumar | October 24, 2025 7:45 PM

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से छठ पूजन किट की हो रही डिलेवरी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्थानीय बाजार के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी छठ पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हो रही है. विभिन्न कंपनियों ने छठ पूजा किट लाॅन्च किया है. इसमें नक्काशी हुआ एक जोड़ा सूप, एक नारियल, अरकपात, रोड़ी-पीपा, सिंदूर का पैकेट, कसैली रखी गयी है. यह ऑनलाइन बाजार में एक हजार से 1200 रुपये में बिक रहा है. जिन परिवारों के यहां दो अर्घ होता है, वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही पूजन सामग्री का ऑर्डर दे दे रहे हैं. इससे कारोबार में तेजी आ गयी है. पिछले साल तक छठ के मौके पर कपड़ों व शृंगार प्रसाधन सामग्री की ही ऑनलाइन मार्केटिंग हो रही थी, लेकिन इस बार पूजन सामग्री के बाजार में भी तेजी है. विभिन्न वेयर हाउस में पूजन सामग्री पहुंच रही है और वहां से उसकी डिलेवरी की जा रही है. वेयर हउस के प्रतिनिधियों की मानें तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से करीब 50 लाख का पूजन सामग्री का कारोबार होगा. बनारस बैंक चौक की सुजाता कुमारी ने बताया कि हमारे यहां दो अर्घ है, इसलिए ऑनलाइन सूप मंगवाया है. एक कंपनी के वेयर हाउस मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि इस बार पूजन सामग्री के पैकेट पर छठ लिखा हुआ आ रहा है. इसलिए हमलोग उसे साफ जगहों पर रख रहे हैं. सभी सेल्स प्रतिनिधियों को यह कहा गया है कि वह पूरी पवित्रता के साथ सामान की डिलेवरी करें. अधिकतर लोग छठ पूजन किट के अलावा कृत्रिम घाट भी मंगवा रहे हैं. एक हजार से 1700 रुपये की कीमत वाला यह कृत्रिम घाट बरामदे या छत पर रख कर छठ पूजा की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है