स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर नगर परिषद के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला

शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल पांच स्थल पर शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण के लिए राज्य स्तर स्वीकृति प्रदान किया गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 26, 2025 7:16 PM

अशोक धाम, चरोखरा एवं विद्यापीठ चौक पर नये शहरी एंड हेल्थ वेलनेस निर्माण की स्वीकृति

दो स्थलों का चयन के लिए हो रही कार्रवाई

लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के प्रारंभ में नप मुख्य पार्षद अरविंद पासवान, उप सभापति शिव शंकर राम, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य समिति सुधांशु नारायण लाल एवं महिला वार्ड पार्षद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला के प्रारंभ में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला योजना समन्वयक जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. जिसके अंतर्गत उनके द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल पांच स्थल पर शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण के लिए राज्य स्तर स्वीकृति प्रदान किया गया है. जिसके तहत तीन जगह अशोकधाम, चरोखरा एवं विद्यापीठ चौक के लिए प्रशासनिक स्वीकृति राज्य स्तर से प्रदान किया गया है. शेष दो स्थल के लिए भूमि की चयन किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके द्वारा जिला में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जिला में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” पिछले 17 सितंबर से दो अक्तूबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य की जांच और उपचार, एनीमिया एवं कुपोषण की रोकथाम, मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता, पोषण और परिवार सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी देना, डिजिटल स्वास्थ्य पहचान का निर्माण, नियमित एएनसी जांच, एनीमिया की पहचान एवं आवश्यक दवाओं का वितरण, टेटनेस एवं अन्य टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान और समय पर रेफरल, स्तनपान से जुड़ी परामर्श सेवा, पोषण सप्लीमेंट और संतुलित आहार के लिए मार्गदर्शन, महिलाओं एवं किशोरियों का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता, स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करना है. कार्यशाला में बताया गया कि यह अभियान जिला के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल एवं जिला अस्पताल में आयोजित किया जा रहा है. कार्यशाला के दौरान कई वार्ड पार्षदों के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना, अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं आदि के संबंध में परिचर्चा किया गया. कार्यशाला के अंत में महिलाओं से अपील किया गया कि वे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” अंतर्गत सभी नागरिकों से विशेषकर किशोरियों, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जानकारी प्रदान करें. कार्यशाला में सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद कर्मी एवं प्रभारी प्रधान लिपिक अवध कुमार समेत अन्य मौजूद थे. ———————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है