नव्या बनी जूनियर अंडर-19 की विजेता

डी-17मुजफ्फरपुर. नव्या गोयनका शतरंज जूनियर (अंडर-19) की विजेता बनी. मोतिहारी में तीन दिवसीय स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में नव्या 4.5 अंक पाकर विजेता बनी. दूसरे स्थान पर बेगूसराय की आर्या

By KUMAR GAURAV | October 15, 2025 8:09 PM

डी-17

मुजफ्फरपुर.

नव्या गोयनका शतरंज जूनियर (अंडर-19) की विजेता बनी. मोतिहारी में तीन दिवसीय स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में नव्या 4.5 अंक पाकर विजेता बनी. दूसरे स्थान पर बेगूसराय की आर्या सिन्हा, तीसरे स्थान पर पटना की आरोही सागर रहीं. नव्या के कोच आभास कुमार ने बताया कि नव्या ने पहले चक्र में मुजफ्फरपुर की दिशा को दूसरे चक्र में पटना की ईशानवी राज को व तीसरे चक्र में मुंगेर की आराध्या प्रकाश को हरा दिया. चौथे चक्र में भोजपुर की अर्पिता से ड्रा रहा. पांचवें चक्र में इशिका को नव्या ने हरा दिया. उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विनय, सचिव हिमांशु, कोषाध्यक्ष अभिजीत, उपाध्यक्ष रविशंकर ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है