नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में आवेदन की तिथि में विस्तार
किशनगंज जो छात्र, छात्राएं इस साल 10वीं की परीक्षा पास कर 11वीं में नामांकन लेना चाहते हैं. उनके लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोतिहारा किशनगंज में विज्ञान संकाय
किशनगंज जो छात्र, छात्राएं इस साल 10वीं की परीक्षा पास कर 11वीं में नामांकन लेना चाहते हैं. उनके लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोतिहारा किशनगंज में विज्ञान संकाय में आवेदन का सुनहरा अवसर है. ऐसे छात्र, छात्राएं अब बीस अगस्त तक नामांकन फॉर्म भर कर नवोदय किशनगंज के कार्यालय में जमा करवा सकतें हैं. पहले की तिथि दस अगस्त थी जिसे विस्तारित कर बीस अगस्त कर दी गई है. फॉर्म विद्यालय में अथवा समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है. कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. नवोदय किशनगंज के प्राचार्य मो. मेराज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनगंज जिले के जो भी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं. वे अंतिम तिथि का इंतजार ना करके अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन जमा करें ताकि ससमय नामांकन कार्य पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
