डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
राजनीतिक दलों ने अब तक बीएलओ को कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहींऔरंगाबाद शहर. समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई. इसका शुभारंभ करते हुए उन्होंने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी साझा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक सूची का प्रारूप एक अगस्त को प्रकाशित की गयी थी तथा दावा व आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एक सितंबर तक निर्धारित की गयी थी. गृहवार गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावों और आपत्तियों का निबटारा 25 सितंबर तक किया जायेगा और अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि अब तक किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के बीएलए द्वारा बीएलओ को कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गयी है और न ही किसी दल के प्रतिनिधियों द्वारा इआरओ, एइआरओ अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय को कोई आवेदन समर्पित किया गया है. सभी दलों के प्रतिनिधियों ने इस तथ्य की पुष्टि की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि प्राप्त दावे एवं आपत्तियां केवल ऑनलाइन आवेदकों अथवा बीएलओ एप के माध्यम से ही दर्ज की गयी है. एक से 31 अगस्त तक प्राप्त दावा और आपत्तियों की विधानसभावार स्थिति की जानकारी दी गयी. गोह विधानसभा में 7581, ओबरा में 8880, नवीनगर में 5794, कुटुंबा (अजा) में 6576, औरंगाबाद में 8172 तथा रफीगंज में 7187 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस अवधि में कुल 34394 प्रपत्र-6 प्राप्त हुए हैं जिनमें 20347 महिलाओं द्वारा भरे गये हैं. सभी विधानसभाओं से प्राप्त प्रपत्र-7 की संख्या 20347 तथा प्रपत्र-8 की संख्या 2659 रही है. कुल मिलाकर 44190 आवेदन दर्ज किये गये हैं. निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत जिले में लिंगानुपात 907 से घटकर 881 तथा इपी अनुपात 0.59 से घटकर 0.55 हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के निबटारा व मतदाता सूची में नाम जुड़ने के बाद इआर अनुपात एवं जेंडर अनुपात में सुधार होगा. डीएम ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतदान केंद्रवार बीएलए की प्रतिनियुक्ति शीघ्र करें और योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने व अयोग्य व्यक्तियों का नाम सूची से हटाने में निर्वाचन आयोग का सहयोग करें.
वोटर लिस्ट को अपडेट करने में मानकों का करें पालन
सदर प्रखंड के सभाकक्ष में सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह औरंगाबाद विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संतन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक हुई. बीएलओ सुपरवाइजरों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध और सटीक रूप से संपन्न कराने के लिए निर्देश दिये गये. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्रवार भ्रमण कर वास्तविक मतदाताओं का सत्यापन किया जाये व पात्र मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा शिकायत प्राप्त होने पर उसका तत्परता से निवारण किया जाये और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी से की जाये. प्रत्येक सुपरवाइजर अपने अधीनस्थ बीएलओ को निरंतर मार्गदर्शन देते हुए कार्य की नियमित प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही यह भी कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य निर्वाचन आयोग के मानकों एवं समयसीमा के अनुरूप ही किया जाये. सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीएलओ सुपरवाइजरों से अपील की कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं सफल बनाने में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ योगदान दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
